जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल अपनी अव्यवस्था को लेकर पहले से ही सुर्खियों में रहा है. रोजाना कोई-न-कोई मामला सामने आता रहता है. कभी डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगता है तो कभी किसी अन्य मामले में लापरवाही का आरोप लगाकर लोग हो-हंगामा करते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला मंगलवार को भी सामने आया.
गोविंदपुर के घोड़ाबांदा का रहनेवाला वासुदेव मंगलवार को हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए परिवार के लोगों ने तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर उसे बेड तक नहीं दिया गया था. इस कारण से उसे और परिवार के सदस्यों को भारी परेशानी हुई.
हाथ में बोतल पकड़कर चढ़ाया स्लाइन
वासुदेव को अस्पताल लाने के बाद बेड नहीं मिलने पर हाथ में बोतल बकड़कर स्लाइन चढ़ाया गया. इस तरह का नजारा अस्पताल में पहली बार नजर नहीं आ रहा है बल्कि आए दिन देखने को मिलते हैं. बावजूद इस समस्या का समाधान तक नहीं किया जा रहा है. मामले में सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इसी जिले के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं.