MP NEWS : मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण विष्फोट हुआ. घटना में समाचार लिखे जाने तक 8 लोगों की मौत हो गई है. घटना में 70 से ज्यादा लोग झुलसे हुए हैं. दर्जन भर लोगों की हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. घटना के बाद 50 से भी ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को लगाया गया है.
आस-पास के इलाके में भी क्षति
पटाखा फैक्ट्री में विष्फोट के बाद आस-पास के इलाके में भी भारी क्षति हुई है. घटना के बाद से ही बचाव कार्य चल रहा है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, भोपाल और इंदौर के अस्पतालों में चल रहा है.
सीएम ने की मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा
घटना में मरे हुए लोगों के परिवार के लोगों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा सीएम मोहन यादव ने की है. सभी घायलों के इलाज का खर्च सरकार ही वहन करेगी. साथ ही बच्चों के पढ़ाई-लिखाई का भी खर्च सरकार ही उठाएगी.