जमशेदपुर : गोलमुरी मार्केट एरिया की रहने वाली पुनम सारडा ने अपने ससूराल वालों के खिलाफ शादी के 12 सालों के बाद दहेज प्रताड़ना का एक मामला गोलमुरी थाने में दर्ज कराया है। मामले में महिला का कहना है कि उसके ससूराल वाले शादी के बाद से ही शारीकि और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की भी मांग करते हैं।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में आरोपी जुगसलाई डीबी रोड के रहने वाले पति राकेश कुमार सारडा, ससूर जगदीश प्रसाद सारडा, सास रूकमणी सारडा, विनोद कुमार सारडा और विनोद की पत्नी राखी सारडा को बनाया गया है।
वर्ष 2009 से कर रहा है प्रताड़ित
पुनम सारडा का कहना है कि उसकी शादी 22 सितंबर 2009 को राकेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के परिवार के लोगों ने नकदी के अलावा जेवरात समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य की सामानों को दिया था। शादी के बाद जब वह अपने ससूराल गई तब परिवार के लोग उससे पांच लाख रुपये और दहेज के रूप में मांग करने लगे थे। पुनम अपने ससूराल में 29 सितंबर 2020 तक रही। अब वह मायका गोलमुरी में रह रही है।