RANCHI : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले के मामले में ईडी एकबार फिर पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. इसे लेकर कोर्ट ने ईडी को इजाजत दी है. मामला बड़गाई अंचल के 8.50 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड की अवधि खत्म होने पर बुधवार को उन्हें फिर से पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए अपनी रिमांड अवधि 7 दिन और बढ़ाने की मांग कोर्ट से की. हालांकि, अदालत ने सिर्फ पांच दिन और रिमांड की अनुमति ईडी को दी. बता दें कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शादी की सालगिरह भी है. इस मौके पर सुबह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने ईडी दफ्तर पहुंचकर पूर्व सीएम से करीब 15 मिनट तक मुलाकात की थी.