सरायकेला : जिले के कांड्रा से सटे गांव में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं नीलांचल आयरन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फैलाई जा रही प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर एसडीओ पारुल सिंह ने तीनों कंपनी प्रबंधन एवं झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में तीनों कंपनियों के प्रबंधन को एसडीओ पारुल सिंह ने फटकार लगायी.
एसडीओ ने कहा कि तीनों कंपनियों के प्रदूषण की स्थल जांच शनिवार को फिर से की जाएगी. जांच में प्रदूषण को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो तीनों कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी.
भोलु महतो को काम से क्यों निकाला
अमलगम कंपनी द्वारा लगभग डेढ़ महीना पूर्व एक कामगार भोलू महतो को बेवजह काम से निकाल दिया गया था. इसपर एसडीओ ने सोमवार की शाम 4 बजे कंपनी प्रबंधन के पदाधिकारी को तथा भोलू महतो को बुलाया है. कहा कि भोलू महतो के 17 डिसमील जमीन कंपनी द्वारा अधिग्रहण किया गया है. इसलिए उसे काम से निकालना सरासर गलत है. कंपनी को दोबारा उसे काम पर रखना ही होगा. बैठक में तीनों कंपनियों के आस-पास में रहने वाले दर्जनों महिलाओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया.