सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल में नव पदस्थापित एसडीपीओ दिलीप खलखो ने शनिवार को आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया. आदित्यपुर थाना से मुस्लिम बस्ती तक फ्लैग मार्च में पुलिस बल शामिल थी. आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती पहुंचकर एसडीपीओ ने संदिग्ध लोगों की तलाशी ली और गतिविधियों के बारे में भी पूछा.
एसडीपीओ दिलीप खालखो ने बताया कि लंबे समय से आदित्यपुर थाना क्षेत्र का मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर का हब बना हुआ है. इसे ध्वस्त करने को लेकर विशेष एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. इन्होंने बताया कि आज बस्ती में छापामारी भी की गई है. वैसे अपराधी जो ब्राउन शुगर के गोरख धंधे में संलिप्त हैं अब उनकी गिरफ्तारी के साथ सीसीए लगाकर जिलाबदर किए जाने की पहल की जाएगी.
ब्राउन शुगर धंधेबाजों का चल-अचल संपत्ति होगा जब्त
एसडीपीओ ने बताया कि ब्राउन शुगर के विरुद्ध मुहिम चलाए जा रहा है. वैसे लोग जो इस धंधे में शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी करने के साथ उनकी चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.
मकानों को भी किया जाएगा ध्वस्त
जरूरत पड़ने पर उनके घरों को भी ध्वस्त करने से पुलिस पीछे नहीं हटेगी. इस मौके पर एसडीपीओ के साथ आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा भी शामिल थे.