Home » मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से बस से मुफ्त शहर जा सकेंगे गांव के लोग- चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से बस से मुफ्त शहर जा सकेंगे गांव के लोग- चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है. इसका लाभ गांव के लोगों को मिलेगा. इस योजना से बुजुर्ग, पेंशनभोगी, दिव्यांग और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को बस में किराया देना नहीं पड़ेगा.
JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने शनिवार को पलामू में कहा कि गांव के लोगों को शहर जाने के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने की योजना सरकार की ओर से बनाई गई है. इसका नाम है मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना दिया गया है. इस योजना से बुजुर्ग, दिव्यांग, पेंशनभोगी और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को बस में किराया देना नहीं पड़ेगा. यह बातें सीएम चंपाई सोरेन ने पलामू में पाईपलाइन सिंचाई योजना की शिलान्यास समारोह में कही.
सीएम चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि यह सरकार यह प्रयास कर रही है कि शहर और गांव में किसी तरह की दूरी ही नहीं हो. गांव के लोगों को शहर तक जाने में किसी तरह की परेशानी ही नहीं हो. सभी तरह की सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
बेहतर कार्य कर रहे थे हेमंत बाबू
चंपाई सोरेन ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत बाबू अच्छा काम कर रहे थे. भाजपा की ओर से सुनियोजित साजिश के तहत फंसाने और जेल भेजने का काम किया गया है. भाजपा ने झारखंड में सबसे ज्यादा राज किया, लेकिन कुछ भी नहीं किया.