JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड की अवधि सोमवार को पूरी हो जाएगी. इसके बाद ईडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि ईडी की ओर से कोर्ट से हेमंत सोरेन की रिमांड की अवधि और बढ़ाने की भी मांग की जा सकती है.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बड़गाई में जमीन घोटाले के मामले में की गई थी. उन्हें 31 जनवरी की रात ईडी की ओर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. इडी के अनुरोध पर न्यायालय ने पांच दिनों का रिमांड दिया था.
10 दिन से रिमांड पर हैं हेमंत सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पिछले 10 दिनों से रिमांड पर हैं. पहले चरण की रिमांड 7 फरवरी को ही पूरी हो गई थी. इसके बाद न्यायालय ने इडी के अनुरोध पर रिमांड की अवधि 12 फरवरी तक बढ़ा दी थी.