JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फिर तीन दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है. यह रिमांड पीएमएलए कोर्ट के विशेष जज राजीव रंजन की ओर से दिया गया है. इसके पहले ईडी की ओर से 4 दिनों की रिमांड की मांग कोर्ट से की गई थी.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जब सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई तब उनके अधिवक्ता की ओर से रिमांड देने का विरोध किया गया था. उनका कहना था कि 10 दिनों तक उनसे पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. अब कुछ बचा नहीं है. बावजूद जज की ओर से तीन दिनों की रिमांड दी गई.
तीसरी बार मिला है रिमांड
पीएमएलए कोर्ट की ओर से हेमंत सोरेन को तीसरी बार तीन दिनों की रिमांड पर भेजा गया है. इसके पहले भी दो बार हेमंत सोरेन से पूछताछ की जा चुकी है. 31 जनवरी को ईडी की ओर से पूछताछ के बाद जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले 7 फरवरी को हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी हुई थी.
क्रिमिनल रिट पिटीशन पर सुनवाई 27 को
सोमवार को क्रिमिनल रिट पिटीशन पर भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट की ओर से अमेंडमेंट पर जवाब देने के लिए ईडी को समय दिया है. अब केस की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.