जमशेदपुर : बागबेड़ा के जगन्नाथपुर ईलाके में 3 फरवरी को एक सरकारी शराब की दुकान खोली गई। दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग एकजूट हो गए और इसका विरोध पर वहां पर जाकर भी किया। इसके बाद गांव के लोग गुरुवार को जिले के डीसी सूरज कुमार से मिले और इसे बंद करवाने की मांग की। इसी तरह से गांव के लोग विधायक रामदास सोरेन से भी मिले और बंद करवाने की मांग की।
काचा आजीविका महिला ग्राम संगठन ने की पहल
पूरे मामले में काजा आजीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से गुरुवार को प हल की गई। इस दौरान संगठन की ओर से गांव की महिलाओं को एकजूट करके डीसी ऑफिस लाया गया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा गया।
प्रशासन पहल करें, अन्यथा ग्रामीण बंद करवाएंगे
डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि जिला प्रशासन इस दिशा में पहल करे अन्यथा गांव के लोग खुद ही शराब की दुकान को बंद कराने का काम करेंगे। मौके पर पहुंची महिलाओं ने कहा कि शराब दुकानों को खोलकर पढ़ने-लिखने वाले युवाओं को गलत रास्ते पर ढकेलने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में बागबेड़ा थाना और बीडीओ को भी ज्ञापन सौंपा गया है।