JHARKHAND NEWS : झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह के ठीक थोड़ी देर पहले ही झामुमो से लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम का नाम काट दिए जाने से वे काफी भड़के हुए हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो दिनों के भीतर मंत्री बनाओ वर्णा….
वैद्यनाथ राम ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने अपने बूते ही अपने क्षेत्र में पहचान बनाई है. वैद्यनाथ राम ने कहा कि मंत्री नहीं बनाना एक तरह से छल करने के बराबर है.
आखिर अचानक क्यों कट गया नाम
आखिर वैद्यनाथ राम का नाम मंत्री पद से क्यों काट दिया गया. यह लोगों के समझ में नहीं आ रहा है. लोग भी इसको लेकर सवाल कर रहे हैं. अब यह बातें सामने आ रही है कि कांग्रेस की ओर से मामले में हस्तक्षेप किया गया था. कांग्रेस का पक्ष था कि जब हेमंत सरकार में 12वें मंत्री का पद खाली था तब इस बार उसे भरने की क्या जरूरत है. इसके बाद ही वैद्यनाथ राम का नाम काट दिया गया था.