जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 4 के रहनेवाले विकास ने मानगो थानेदार से लिखित शिकायत करके कहा है कि उनकी पत्नी लापता हो गई है. 29 जनवरी को वह काम करने के लिए गया हुआ था. शाम को जब लौटा तब देखा कि पत्नी घर पर नहीं है. इसके बाद उसने थाने पर जाकर घटना की लिखित शिकायत की है.
विकास ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम विजय लक्ष्मी बेहरा है. विकास खुद ठेका मजदूरी का काम करता है. घटना के दिन भी वह काम करने के लिए ही घर से गया हुआ था.
लव मैरिज के बाद हुई थी शादी
विकास का कहना है कि उसने लव मैरिज के बाद लक्ष्मी से शादी की थी. शादी के बाद उसका मायका परसुडीह के तिलकागढ़ स्थित है. शादी के बाद उसका मायकावालों से विवाद हो गया था. लक्ष्मी पड़ोस के घरों में चुल्हा-चौका कर कुछ कमाती थी और पति-पत्नी साथ में हंसी-खुशी से रह रहे थे. अचानक उसके लापता होने के बाद विकास की परेशानी बढ़ गई है.
पड़ोसी को देकर गई घर की चाभी
विकास ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तब बताया कि लक्ष्मी घर की चाभी देकर गई है. उसने कहा है कि वह अपने भाई के घर पर जा रही है. पति को चाभी दे देना.
चार साल पहले हुई थी शादी
विकास का कहना है कि उसकी शादी 4 साल पहले लक्ष्मी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके तीन बच्चे भी हैं. संतान नहीं है. उसकी पत्नी परसुडीह ईलाके की रहनेवाली है. लापता होने का कारण पति नहीं बता पा रहे हैं.
भाई के घर भी नहीं पहुंची पत्नी
विकास ने जब लक्ष्मी के भाई के घर फोन लगाया तब पता चला कि वह वहां गई ही नहीं है. इसके बाद वह परेशान हो गया. अपने सगे-संबंधियों के यहां जानकारी लेने के बाद अंततः थाने के शरण में गया. मानगो थाने के पुलिसवालों से कहा साहेब मेरी पत्नी लापता हो गई है. खोजने में मदद करिए. अब पुलिस घटना की जांच कर रही है.