आदित्यपुर :मागे पर्व हो जनजाति का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व फसलों के कटने और खेत-खलियान का कार्य समाप्त करने के बाद मनाया जाता है. मागे पर्व नारी शक्ति को समर्पित पर्व है. यह बातें आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त आदिवासी हो समाज मागे पूजा समिति कुलुपटागा की ओर से आयोजित मागे पर्व पर कही.
पुरेंद्र ने कहा कि 8 दिनों तक मनाया जाने वाला यह पर्व सृष्टि की रचना का पर्व हॉ. गांव में सद्भाव बनाए रखने और सभी के लिए सुख और शांति की कामना की. मागे पर्व के अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह नगाड़ा और मंlदर बजाते हुए नाच-गान में भी शामिल हुए.
उमड़ पड़े थे लोग
इसके पूर्व ग्राम दिउरी ने मागे पूजा-अर्चना और जात्रा पूजा दिउरी की ओर से मांगे पूजा-अर्चना की गई. शाम को आदिवासी हो समाज संस्कृति नाच-गान का आयोजन हुआ. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता संजय कुमार, शांति कुमारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में रमाय कालुंडिया, सुंदरलाल बिरुली, साधुचरण सोए, सेलाय हेंब्रम, बेंज गोप, बाबू हेंब्रम, जयराम हेंब्रम, आनंद सुंडी, अविनाश सोए ने भूमिका निभाई.