JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन रविवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले. इस दौरान दोनों नेताओं की काफी देर तक बातचीत हुई. कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर बाहर निकलने के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सीएम बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात है.
कांग्रेस के 8 विधायकों के बारे में जब सीएम चंपाई सोरेन से पूछा तब उन्होंने कहा कि यह मामला कांग्रेस की है. उनकी अंदरुनी बातें हैं. इसका जवाब कांग्रेस ही दे सकती है. वे इस विषय पर कुछ भी बोलना नहीं चाहेंगे. झारखंड में सरकार ठीक से चल रही है और इसमें किसी तरह का कलह भी नहीं है.
कांग्रेस विधायकों ने कहा फोन नहीं उठाते हैं मंत्री जी
जब कांग्रेस के 8 विधायक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले तब कहा कि कांग्रेस में जो विधायक मंत्री बनकर बैठे हुए हैं वे उनका भी फोन रिसिव नहीं करते हैं. उनका साफ कहना था कि इन मंत्रियों ने कोई काम नहीं किया है. ऐसे में नए चेहरे को मौका मिलनी चाहिए थी.