JHARKHAND NEWS :झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक पिछले तीन दिल्ली से दिल्ली के सर्किट हाउस में डेरा डाले हुए हैं. वे पिछले तीन दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक समय नहीं दिया गया है. ऐसे में झारखंड कांग्रेस के 8 विधायकों की परेशानी बढ़ गई है. न तो उनकी बातें सुनी जा रही है और न ही वे लौटकर ही आ रहे हैं.
दिल्ली सर्किट हाउस में डेरा डालनेवाले विधायकों में राजेश कच्छप, उमाशंकर अकेला, सोनाराम सिंकू, दीपिका पांडेय सिंह, अनूप सिंह, अंबा पसाद, भूषण बाड़ा और इरफान अंसारी शामिल है.
4 विधायक बनाए हुए हैं दूरी
बगावत नहीं करने वाले विधायकों में पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, शिल्पी नेहा तिर्की और रामचंद्र सिंह शामिल हैं. इन विधायकों की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
कांग्रेस के 4 विधायकों को दोबारा मंत्री बनाए जाने का मामला गहराया
झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार में झारखंड कांग्रेस के चार मंत्रियों को दोबारा फिर से मंत्री का पद दिए जाने के कारण सभी 8 विधायक नाराज हैं. उनका कहना है कि बाकी को भी मौका मिलनी चाहिए. झारखंड के चारो मंत्री अपने ही विधायकों का फोन रिसिव नहीं करते हैं. उनका आरोप है कि उनकी ओर से किसी तरह का काम नहीं किया गया है. कांग्रेस के क्षुब्ध 8 विधायकों का कहना है कि आखिर बार-बार एक ही चेहरा को ही मंत्री क्यों बनाया जा रहा है