सरायकेला : पति और पत्नी के बीच झगड़े के बाद अक्सर पत्नी पर दबाव बनाया जाता है. कुछ इसी तरह का मामला खरसावां से सामने आया है. यहां पर पत्नी मायका जाना चाह रही थी, लेकिन पति मना कर रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. अंततः पत्नी अपने 3 बच्चों को लेकर कूंए में कूद गई. वह तो बच गई, लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो गई.
पूजा महतो खरसावां के कुम्हारसाई की रहनेवाली है. 17 फरवरी को ही पति अशोक महतो और पत्नी पूजा महतो के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस भी पहुंची थी और मामले को शांत करवाया था. मायका नहीं जाने देने से नाराज पूजा ने अंततः दूसरे दिन अपने 3 बच्चों के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास की थी, लेकिन वह तो बच गई है, लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद दूसरे दिन उसका पति घर पहुंचा. पुलिस पति के आवेदन के हिसाब से मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
घटना के पहले पति से हुआ था झगड़ा
खरसावां के कुम्हारसाई में किराए का मकान में रहनेवाली पूजा महतो मूलरूप से रांची के कुंडू गांव की है. पति का नाम अशोक महतो है और वह कंपाउंडर का काम करता है. बताया जा रहा है कि घटना के पहले पति के साथ पूजा का विवाद हुआ था.
घटना को भुला नहीं पा रहे हैं पड़ोसी
मृतक बच्चों में कोमल कुमारी (9), अनन्या महतो (5) और आर्यन महतो (2) शामिल है. मासूम बच्चों का चेहरा घटना के बाद भी लोगों के जेहन में घूम रहा है.
पूजा का चल रहा है अस्पताल में ईलाज
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर पूजा महतो को ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.