जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात एक ट्रेन से रेल यात्री का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद ट्रेन को काफी देर तक रोककर रखा गया था. इस दौरान यात्री की जांच भी कराई गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है.
यात्री की मौत की घटना शिरडी साईं-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की है. घटना की जानकारी ट्रेन में तैनात स्कॉट पार्टी को पहले मिली थी. इसके बाद इसकी जानकारी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल के माध्यम से दी गई थी.
कोच नंबर एस 5 पर कर रहे थे यात्री
यात्री के बारे में बताया जा रहा है कि वे ट्रेन के कोच नंबर एस 5 में यात्रा कर रहे थे. परिवार के लोगों का कहना है कि यात्री को किडनी संबंधी बीमारी थी. उनका ईलाज भी परिवार के लोग करवा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेशन पर ट्रेन रोककर शव उतारे जाने से प्लेटफार्म पर और रेल यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.