CHAKRADHARPUR : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोशी रेलवे स्टेशन के पास हुए एक ही परिवार के दो बच्चों समेत उसकी मां की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के ही घरवालों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया है. इस हत्याकांड में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मंगल सिंह सिंकु, मोटरा सिंकु, जोगेन सिंकु, सोमा सिंकु और टुपरा सिंकु शामिल हैं. इनमें से तीन आरोपी मृतका के देवर, भैसूर और चाचा ससुर बताये जाते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद और इमली पेड़ की हिस्सेदारी को लेकर मृतका के घरवालों ने ही इस दिल दहला देने वाली तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. पहले घरवालों के द्वारा इसे डायन हत्या बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस की जांच में डायन हत्या से जुड़ा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला. अब यह साफ हो चुका है कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या पारिवारिक विवाद में हुई है. इस हत्याकांड को सुलझाने में सबसे बड़ी कड़ी के रूप में मृतका की बेटी सामने आई है. 15 साल की बेटी ने ही पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने में मदद की. बताया जा रहा है कि हत्याकांड के दौरान मृतका की यह बेटी किसी तरह बच निकलने में सफल रही थी. मालूम रहे कि बीते शनिवार सुबह जब केंदपोशी रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने दो बच्चे समेत महिला का शव पाया गया था. इन शवों को देख सभी के होश उड़ गए थे. पुलिस भी इस तरह की घटना देखकर हैरान और परेशान थी. यह समझना मुश्लिकल लग रहा था कि यह हादसा है, या मामला आत्महत्या का है या फिर इनकी हत्या की गई है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती शवों का पहचान करने को लेकर था. रेल पटरी पर तीन लोगों के शव पाए जाने के बाद इस घटना को जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने भी बेहद गंभीरता से लिया. उन्होंने इस घटना के पीछे छुपे राज को खोलने के लिए बिना देर किये जगन्नाथपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश नंदन मिंज के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. इसी दौरान एसआईटी मृतका की बेटी तक जा पहुंची. उसके बाद पुलिस के सामने मृतका की बेटी ने हत्याकांड के सारे राज खोल दिए. बेटी ने मृतकों की पहचान करते हुए बताया की पटरी पर पड़ी लाशें उनकी मां रोयवारी सिंकु और दो छोटे छोटे भाई बहन के हैं. पुलिस के मुताबिक मृतका का पति बिनु सिंकु जीवित है और वह पुणे में मजदूरी का काम करने गया हुआ है.