JHARKHAND NEWS :झामुमो इंडिया गठबंधन के साथ है, लेकिन अबतक लोकसभा सीट पर टिकट शेयरिंग का पेंच बरकरार है. झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच रविवार को लंबी बातचीत हुई थी. लंबी बातचीत के बावजूद सीट शेयरिंग का समाधान नहीं हो सका. झारखंड के सिंहभूम और कोडरमा लोकसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है.
झामुमो की बात करें तो सिंहभूम, कोडरमा, राजमहल, पूर्वी सिंहभूम, दुमका, लोहरदगा और कोडरमा सीट पर दावेदारी कर रही है. झामुमो को सिर्फ राजमहल में ही जीत का स्वाद चखने को मिला था.
कांग्रेस इन सीटों पर कर रही है दावेदारी
कांग्रेस की बात करें तो चाईबासा, रांची, खूंटी, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा और गोड्डा लोसकभा सीट के लिए दावेदारी कर रही है. तब कांग्रेस का सिर्फ सिंहभूम सीट ही परचम लहरा था.
राजद और वामदल भी कर रहे दावेदारी
राजद की बात करें तो कोडरमा, चतरा, गोड्डा और पलामू सीट पर दावेदारी कर रही है. अपना प्रत्याशी भी उतारने का फैसला ले चुकी है. इसी तरह से वामदल की बात करें तो हजारीबाग और कोडरमा सीट के लिए दावेदारी की जा रही है.
दिल्ली की बैठक में ये थे मौजूद
दिल्ली की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, झारखंड के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो से महासचिव विनोद पांडेय. सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू आदि मौजूद थे.