जमशेदपुर : चकुलिया में रेलवे की जमीन से उजाड़े गए 72 परिवार के लोगों ने बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने गुरुवार को रेलवे की ही खाली पड़ी जमीन पर बसाने का काम किया है। इसके पहले विस्थापितों ने विधायक से मिलकर बसाने की मांग की थी। विधायक ने सभी परिवार को 300 स्क्वायर फीट जमीन पर मकान बनाने के लिए कहा है। सभी विस्थापति से कहा कि वे बांस और नकद रुपये देकर उनकी मदद करेंगे। स्वर्णरेखा कॉलोनी में खाली पड़े जमीन की ही प्र्लांटंग करके सभी दे दिया गया है। विधायक की पहल के बाद लोग झोपड़ी बनाने में जुट गए हैं।
विधायक ने आगे भी सहयोग का दिया आश्वासनबहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने विस्थापित परिवार के लोगों से कहा कि उनकी ओर से आगे से भी सहयोग करने का काम किया जाएगा। मौके पर पार्षद देवानंद सिंह, मो गुलाब, धनंजय करूणामय, गौतम दास, पतित दास, राजा बारिक, राकेश महंती, बलराम महतो, विशाल बारिक, निपेन महतो,रसीद खान आदि मौजूद थे।