JHARKHAND NEWS : रामगढ़ के नंदा होटल में काम करनेवाले अनिकेत को पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने पर लेकर गई थी. दूसरे दिन सुबह परिवार के लोगों को सूचना दी गई कि उसने हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोग जब थाने पर और अस्पताल पहुंचे तब उन्हें शव को देखने तक नहीं दिया गया. अब परिवार के लोग पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
मामले में परिवार के लोगों की ओर से हो-हंगामा किए जाने के कारण अब पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के माध्यम से होगा.
कंबल को फाड़कर बनाया फंदा
पुलिस का कहना है कि अनिकेत ने कंबल को फाड़कर फंदा बना लिया था और लटक कर जान दे दी. हालाकि परिवार के लोग इस बात को मानने के लिए बिल्कुल ही तैयार नहीं हैं. परिजनों का कहना है कि जब पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई तब उनकी कोई जिम्मेवारी नहीं बनती है क्या?
सादे लिबास में पहुंचे थे पुलिसकर्मी
परिवार के लोगों का आरोप है कि उनके घर पर पुलिसवाले सादे लिबास में पहुंचे हुए थे. पूछने पर बताया कि थाना से आए हैं. घटना बुधवार रात की है. ठीक दूसरे दिन गुरुवार की सुबह फोन आया कि अनिकेत ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस का तर्क है कि अनिकेत चोरी के एक मामले में चार्जशीटेड था. हालाकि अब वरीय अधिकारी मामले की जांच का भी आश्वासन दे रहे हैं.