जमशेदपुर :रेल कर्मचारियों का ईलाज उम्मीद कार्ड के माध्यम से कराने की मांग रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से कई माह से की जा रही है. इसी का नतिजा है कि अब उम्मीद कार्ड से रेल कर्मचारियों का ईलाज भी शुरू किया गया है.
उम्मीद कार्ड का लाभ चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रेल कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को भी मिल सके इसको लेकर मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में सीएमएस डॉ एसके मिश्रा से मिला था. मुलाकात कर मांग कि थी कि ब्रम्हानंद अस्पताल में उम्मीद कार्ड से ओपीडी में स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार किया जाए.
रेल मंडल में हैं 24 हजार रेलकर्मी
मंडल संयोजक शशि मिश्रा के अनुसार डॉ मिश्रा और चक्रधरपुर के वरीय मंडल फाइनेंस प्रबंधक हेमंत माधुर के अथक प्रयास से उम्मीद कार्ड से ईलाज शुरू हो सका है. मंडल में पदस्थापित लगभग 24,000 रेलकर्मी और उनके परिवार के लोग अपना स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार ओपीडी में मात्र 350 रुपए में करा सकते हैं.