पूर्वी सिंहभूम : हाता के प्राचीन रामगढ़ आश्रम में 56वां महायज्ञ अनुष्ठान शनिवार से शुरू हो गया है. इसको लेकर 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. आश्रम से कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ चाईबासा माताजी आश्रम के समीप नदी में विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर पूरे विधि-विधान के साथ प्राचीन गुरुकुल आश्रम लाया गया.
भव्य कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, जिला परिषद सूरज मंडल, पंचायत की मुखिया सुकलाल सरदार, हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी, मनोज सरदार, उपेंद्रनाथ सरदार, सुनील महतो, समाजसेवी सुनील कुमार दे समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कलश यात्रा में शामिल हुए.
विधायक ने किया उद्घाटन
विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर यज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ किया. पांच दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में 24 पहर यज्ञ में आहूति दी जाएगी. अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. साथ ही यज्ञ अनुष्ठान में रामायण, महाभारत, कृष्ण लीला, शिव महापुराण से संबंधित भगवान राम, कृष्ण, विष्णु आदि के विभिन्न अवतारों को दर्शाते हुए लोगों को संदेश देने का काम किया गया है.
उमड़ती है लोगों की भीड़
हजारों की संख्या में लोग बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों से पहुंचते हैं. पहुंचे लोग यज्ञ स्थल के चारों ओर फेरा लगाकर अपने आप को धन्य करते हैं. दिलीप पांडा ने कहा कि विश्व शांति और कल्याण के लिए पांच दिनों तक यज्ञ की आहूति दी जाएगी.