EAST SINGHBHUM :मनरेगा योजना से मजदूरों से काम करवाने के बाद उन्हें मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित मजदूरों ने शनिवार को पोटका विधायक संजीव सरदार का 2 घंटे तक घेराव कर दिया. इस बीच विधायक से अपना दुखड़ा रोया. साथ ही विधायक ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वे मजदूरों को मजदूरी दिलाकर ही रहेंगे.
विधायक संजीव सरदार पुलिया का शिलान्यास करने रसूनचोपा पंचायत के बुरूहातु गांव पहुंचे हुए थे. इसकी भनक ग्रामीणों को मिलने पर वे एकजूट होकर गांव पहुंचे और विधायक को घेर लिया.
काम करवाने के बाद नहीं दी गई मजदूरी
इस बीच पूछताछ में पता चला कि मजदूरों को विभिन्न योजनाओं में कार्य कराया गया, लेकिन मजदूरी नहीं दी गई. पैसे की निकासी भी अवैध रूप से कर ली गई है.
क्या कहा मजदूरों ने
मजदूर उषा सरदार ने कहा कि जबतक सभी को मजदूरी नहीं दी जाती है तबतक अपना विरोध जारी रखेंगे. शिलान्यास रोकते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरी का भुगतान होना चाहिए.
गुरुवारी सरदार ने क्या कहा
गुरुवारी सरदार ने कहा कि सभी को झांसा में रखकर रोजगार सेवक की ओर से विभिन्न योजना में कार्य कराने के बाद भी आजतक मजदूरी नहीं दी गई है. मजदूरी नहीं मिलने से सभी की हालत दयनीय हो गई है.
विधायक ने क्या दिया जवाब
पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मामला गंभीर है. इस मामले को लेकर मैं उच्च अधिकारियों से बात करूंगा. मनरेगा में कार्य किए गए मजदूरों को मजदूरी दिलवाने का प्रयास करूंगा.