जमशेदपुर : कदमा रामनगर रोड नंबर 7 पर टाटा स्टील की लीज जमीन पर गुरुवार को चारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू हो गया। निर्माण कार्य के दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। गुरुवार की दोपहर कर्मचारियों ने जमीन को चिन्हित कर जेसीबी की मदद से बुनियाद की खुदाई की गई। साथ ही जमीन की झाड़ियों को भी साफ किया। वहीं काम के शुरू होते ही स्थानीय बस्ती की महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि यह जमीन उनकी खतियानी है और टाटा स्टील जबरन उनपर अपना दावा कर रहा है। महिलाओं न अधिकारियों को जमीन के 1958 के कागजात भी दिखाए गए। टाटा स्टील लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार ने कंपनी के कागजात दिखाते हुए उन्हें पूरी जमीन टाटा स्टील के लीज जमीन में होने की बात कही। भारी पुलिस बल के कारण स्थानीय बस्ती वासी काम का ज्यादा विरोध नहीं कर सके।