JHARKHAND WEATHER : झारखंड में बदले मौसम का मिजाज रविवार की सुबह से ही दिखने लगा है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस तरह की परिस्थिति अगले 27 फरवरी तक झारखंड में रहेगी. इसके बाद मौसम का मिजाज ठीक हो सकता है.
रविवार को भले ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है, लेकिन बीच-बीच में सूरज को बांदलों से झांकते हुए भी देखा गया. इससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी.
ठंडी हवाएं चलने से परेशानी
मौसम का मिजाज बदलने के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलने लगी है. इस कारण से लोगों को खासा परेशानी हो रही है. लोगों को भी लग रहा है कि मौसम विभाग की ओर से बार-बार चेतावनी दी जा रही थी कि मौसम का मिजाज बदल सकता है. अब पूर्वानुमान धरातल पर उतर आया है.
गर्म कपड़े में घर से निकले लोग
अचानक से मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्म कपड़ों में ही घर से बाहर निकलना पड़ा. अधिकांश लोगों को लग रहा था कि ठंड अब पूरी तरह से समाप्त हो गई है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 27 फरवरी तक मौसम का मिजाज बदला हुआ ही रहेगा.