जमशेदपुर :ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप करानेवाली युवतियां और महिलाएं सावधान हो जाएं. क्योंकि ब्यूटी पार्लर के बाथरूम से लेकर चेंजिंग रूम तक में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इस तरह की हरकत पार्लर संचालक की ओर से ही करने का काम किया जा रहा है. कुछ इसी तरह का एक मामला शहर के सोनारी से सामने आया. महिला जब मामले को लेकर थाने पर पहुंची तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. मामला जब कोर्ट में पहुंचा तब पुलिस एफआइआर मिलने प दर्ज करने की बात कह रही है.
इस तरह की हरकत सोनारी के कागलनगर बाजार में स्थित मेट्रोना ब्यूटी पार्लर संचालक की ओर से की गई है. पार्लर संचालक का नाम गुरजिंदर कौर बताया गया है.
अधिवक्ता रविशंकर पांडेय के पास है मामला
यह पूरा मामला अधिवक्ता रविशंकर पांडेय के पास है. वे ही इसे देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना 29 नवंबर 2023 की है. शादी के बाद पति रिसेप्शन के लिए पत्नी को मेट्रोना ब्यूटी पार्लर में सजाने के लिए लेकर गया था.
चेंजिंग रूम में लगा था सीसीटीवी कैमरा
बताया जा रहा है कि जब महिला चेंजिंग रूम में अपने कपड़े बदलने के लिए गई थी तब वहां पर उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ गई. इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. ऐसे में महिला का न्यूड वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ज्योत्सना पांडेय की अदालत में है मामला
पूरा मामला प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ज्योत्सना पांडेय की अदालत में पहुंचा था. इसके बाद सोनारी पुलिस को मामले में एफआइआर कर आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है.
8 दिसंबर को एसएसपी के मेल पर की गई थी शिकायत
घटना के बारे में भुक्तभोगी का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत एसएसपी और कोल्हान डीआईजी के मेल पर 8 दिसंबर 2023 को की गई थी. बावजूद मामले में किसी तरह की पहल नहीं की गई तब भुक्तभोगी महिला ने मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया.
सोनारी थानेदार ने क्या कहा
सोनारी थानेदार से बात करने पर पता चला कि उन्होंने अभी 12 फरवरी को ही थाने में ज्वाइनिंग ली है. जब मामला थाने पर पहुंचा हुआ था तब कोई और थानेदार थे. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास ब्यूटी पार्लर से संबंधित मामला आता तब वे जरूरत दर्ज करते. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया है तो मामला जरूर दर्ज करेंगे, लेकिन अभी तक थाने पर किसी तरह का कागजात नहीं पहुंचा है.