पूर्वी सिंहभूम : अभी लोकसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं की गई है और झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर पहले से ही विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. यहां पर ड्यूटी पर लगाए गए जवानों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : डीएसपी चेक नाका देखने पहुंचे झारखंड-ओडिशा बॉर्डर
जरूरत के हिसाब से पुलिस बल को लगाया
चेकपोस्ट पर जरूरत के हिसाब से पुलिस बल को लगाने का काम किया गया है. पिछले दिनों ही चेक पोस्ट का धरातल पर उतारने का काम किया गया था. अभी जिले में कुल 12 चेक पोस्ट काम कर रहे हैं. आगे चलकर इसकी संख्या में और बढ़ोतरी किए जाने की योजना है.