INSIDE JHARKHAND DESK : एंटरटेनमेंट की दुनिया में गजल गायकी में अपनी अलग मुकाम बनाने वाले पंकज उधार अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे 72 साल के थे और उनका ईलाज ब्रीज कैंडी अस्पताल में चल रहा था. उनका जन्म गुजरात के जीतपुर गांव में 17 मई 1951 में हुआ था. यह जानकारी पंकज उधास की बेटी नायाब उधार ने पोस्ट पर खबर शेयर कर दी है.
पंकज उधास पिछले 10 दिनों से ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती थी. बताया गया कि वे लंबे समय से बीमार थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
6 साल की उम्र से शुरू किया था म्यूजिकल करियर
पंकज उधास ने मात्र 6 साल की उम्र में ही अपनी म्यूजिकल करियर की शुरूआत की थी. उनके घर में पहले से ही संगीत का माहौल था. उनका पहला एक्सपोजर स्कूल स्कूली शिक्षा के दौरान प्रार्थना के समय शुरू हुआ था.
1980 में आया था पहला अलबम आहट
पंकज उधास का पहला एलबम आहट 1980 में आया था. इससे उन्हें पहचान मिली थी. ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार, चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है, सोने जैसे बाल हैं तेरे… जैसे गीतों ने उन्हें गजल गायकी में सम्राट बना दिया.