JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में 2, 3 और 4 मार्च को राज्य में किसी-किसी जिले में बारिश हो सकती है. आशंका व्यक्त की गई है कि मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 28 फरवरी को आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. 29 फरवरी और एक मार्च को मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा.
2 मार्च को उत्तर-पश्चिम झारखंड में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि 2 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसमें झारखंड का पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिला शामिल है. इसी तरह से 3 और 4 मार्च को भी राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.