जमशेदपुर :टाटानगर रेलवे स्टेशन से बक्सर स्टेशन तक के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग कई दशक से की जा रही है, लेकिन अब इस मांग को रेलवे की ओर से पूरी कर दी गई है. इसके लिए टाटा-दानापुर सुपर फास्ट ट्रेन को ही अब टाटानगर स्टेशन से बक्सर तक चलाने का काम किया जाएगा. अभी ट्रेन को चलाने की सहमति बनी है, लेकिन तिथि फाइनल नहीं हुई है.
रेलवे की ओर से पहले टाटा-दानापुर सुपर फास्ट ट्रेन को आरा स्टेशन तक बढ़ाने का काम किया गया था. अब इसे बक्सर तक करने की झंडी रेलवे की ओर से दे दी गई है.
रात 8.30 बजे बक्सर के लिए खुलेगी ट्रेन
टाटा-दानापुर सुपरफास्ट ट्रेन को आरा स्टेशन से रात के 8.30 बजे बक्सर के ले रवाना किया जाएगा. इसी तरह से वापसी के क्रम में यह ट्रेन सुबह के 3.30 बजे बक्सर से खुलेगी. सुबह 4.50 बजे आरा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर दिया गया है स्टोपेज
बक्सर और आरा स्टेशन के बीच ट्रेन का स्टोपेज बिहिया, रघुनाथपुर और डुमरांव स्टेशन पर दिया गया है.
जमशेदपुर के सांसद ने की थी पहल
ट्रेन को बक्सर तक चलाने की मांग पर पहल जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से की गई थी. इसको लेकर वे रेलमंत्री से लेकर पीएम मोदी तक से मिल चुके थे.