जमशेदपुर : झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों का एलान कर दिया है. राज्य बिजली वितरण निगम ने टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर विद्युत नियामक आयोग ने मुहर लगा दी है. बिजली की दरों में 7.66 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. बिजली की नई दरें 1 मार्च, 2024 से लागू होंगी.
अब ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को 50 पैसे प्रति यूनिट जबकि शहरी क्षेत्र में 35 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा का भुगतान करना होगा. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिजली बढ़ोतरी को जनहित के खिलाफ माना है. उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी लगातार बिजली कट रही है. ऐसे में बिजली दरों में बढ़ोतरी करना जनहित के खिलाफ है.