JHARKHAND NEWS : झारखंड के देवघर जेल में बंद बंदी बाबा परिहस्त उर्फ परिहस्त की कैसे मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह 3 बजे की है. जेल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के 3 बजे अपराधी बाबा परिहस्त की अचानक से तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे ईलाज के लिए जेल प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिहस्त के बारे में बताया जा रहा है कि वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस उससे खासा परेशान रहती थी. उसकी संदेहास्पद मौत लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
सगे-संबंधी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही बाबा परिहस्त के परिवार के लोग सुबह-सुबह सदर अस्पताल पहुंचे. यहां पर परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ में कई सवाल भी खड़े किए हैं.
23 दिसंबर 2023 को गया था जेल
एक आपराधिक मामले में पुलिस ने बाबा को 23 दिसंबर 2023 को सारठ चौक से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट समेत अन्य आपराधिक मामले कई थानों में दर्ज हैं.