सरायकेला : जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला प्रभारी जेबी तुबिद की अध्यक्षता में सुझाव अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान भाजपा जिले के सभी परिवारों से उनके दरवाजे पर जाकर मुलाकात करेगी और उनसे सुझाव लेगी. सुझावों से आने वाले 5 सालों में विकास की प्रारूप तैयार की जाएगी.
जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने बताया कि पूरे देश में एक करोड़ लोगों से सुझाव एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के सहयोग से जिले में घर-घर जाकर सुझाव एकत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एकत्रित किए हुए सुझाव को पार्टी मुख्यालय भेजा जाएगा. लोकसभा चुनाव में इन सुझावों को भाजपा की घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. यह घोषणा पत्र इसलिए महत्वपूर्ण होगा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो देश के विकास के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा देश को शक्तिशाली बनाने के लिए संकल्पित है.
जिला अध्यक्ष ने क्या कहा
मौके पर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने कहा कि समाज के सभी तबके के लोगों से सुझाव लिए जाएंगे. आने वाले 5 सालों की विकास का ढांचा इन्हीं सुझावों पर बनाया जाएगा.