जमशेदपुर : जमशेदपुर बार एसोसिएशन की मतदाता सूची को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है और शनिवार को झारखंड राज्य बार काउंसिल के वरीय सदस्य अधिवक्ता राम सुभग सिंह के नेतृत्व में टीम जमशेदपुर पहुंच रही है. उनके आते ही मतदाता सूची को संभवत अंतिम रूप दे दिया जाएगा और फिर चुनावी रणभेरी बजेगी.
चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही संभावित प्रत्याशियों की ओर से तैयारी होने लगी है. जनसंपर्क के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, मैसेंजर तथा अन्य माध्यमों से गुड मॉर्निंग और बधाई संदेश देने का सिलसिला जारी हो गया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू की ओर से समर्थकों ने व्हाट्सएप संदेश ग्रुपों में भेजना शुरू कर दिया है. इसमें संभावित चुनाव में प्रत्याशी होने का हवाला देकर समर्थन की अपील की जा रही है.
करीबी साथी बना रहे हैं दबाव
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि इस बार साथियों की और से उन्हें दबाव बनाया जा रहा है कि वह चुनाव मैदान में उतरें. वकालत बड़ा ही पवित्र पेशा है और यह अपने आप में एक वर्ग और समुदाय है. इसमें जाति, धर्म संप्रदाय, भाषा जैसी सक्रियता की कोई बात ही नहीं है. परंतु सभी की जो पहचान है वह बनी रहे. सबका सम्मान हो और उसके साथ ही वकीलों का पेशागत स्वाभिमान कायम रहे. यह उनके लिए मुद्दा नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है.
इन समस्याओं को बनाएंगे मुद्दा
छोटी-छोटी कई बैठकें हुई है और उसमें जमशेदपुर बार एसोसिएशन के स्थानीय मुद्दे के साथ ही वकील कल्याण फंड, स्कॉलरशिप, ग्रुप इंश्योरेंस जैसे मुद्दे जो राज्य सरकार स्तर से जुड़े हैं. टीमवर्क के साथ उसे तार्किक परिणाम देने की कोशिश होगी. सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार वह अपने मुद्दों को साथियों के बीच रखेंगे और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें बेहतर ढंग से काम करने की जवाब देने की जिम्मेदारी जरूर मिलेगी.