JHARKHAND NEWS : पीएम मोदी ने शुक्रवार को धनबाद के सिंदरी में हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के साथ ही उन्होंने धनबाद को 25 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सौगात दी है. साथ ही राष्ट्र को 36 हजार करोड़ की योजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित किया.
रेल परियोजनाओं की बात करें तो टाटा-बादामपहाड़ ट्रेन, शिवपुर स्टेशन से लांग हाल मालगाड़ी को हरी झंडी, टोरी-शिवपुरी के बीच तीसरी रेल लाइन, रामगढ़ में सीसीएल के नार्थम आर्मर सीएचपी, बोकारो थर्मल स्टेशन में रेट्रोफिटिंग पाल्यूशन कंट्रोल सिस्टम फ्यूल गैस डीसल्फराइजेशन, टोरी-शिवपुर प्रथम, द्वितीय और बीराटोली-शिवपुरी के बीच तीसरी रेल लाइन परियोजना, धनबाद-चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल मार्ग परियोजना, सोन नगर-अंडाल के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन, प्रधानखंता-पाथरजीह बाजार-भोजुडीह रेल लाइन दोहरीकर, सिंदरी-मार्शलिंग यार्ड का रिमॉडलिंग, कुजू-रांची रोड के बीच वाई कनेक्शन रेल मार्ग, पतरातु-टोकिसुद के बीच रेल ओलर रेल लाइन शामिल है.
मौके पर सीएम चंपाई सोरेन भी थे मौजूद
मौके पर समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद पीएन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.