पूर्वी सिंहभूम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह जिला ओडिशा के रायरंगपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों को एक और ट्रेन की सौगात मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. इसका शुक्रवार को विधिवत प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया.
टाटानगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ट्रेन के पोटका के हल्दीपोखर सिदिरसाई हॉल्ट पहुंचते ही स्थानीय मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पोड़ाडीह मुखिया दुखनी माई सरदार, विकास मंडल, उत्पल बोस, महेश साव, उज्जवल मंडल, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्र के अलावे कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव हल्दीपोखर में देने की उठी मांग
बीच मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि हमारे क्षेत्र में टाटा-बादामपहाड़ के लिए कई ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. काफी खुशी की बात है. मगर यहां से गुजरने वाली शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव हल्दीपोखर स्टेशन पर नहीं होने से यात्रियों में नाराजगी है. मुखिया ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रेल डीआरएम, सांसद विद्युत महतो से लिखित मांग भी कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है. उम्मीद है कि शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव हल्दीपोखर स्टेशन पर जल्द हो सकेगा.