जमशेदपुर : किसानों की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से अगले 9 फरवरी को संसद घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर ही शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। निर्णय लिया गया है कि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस समर्थक दिल्ली के लिए रवाना होंगे और संसद घेराव में हिस्सा लेंगे। सह झारखंड प्रभारी जैनेंद्र पांडेय ने कहा कि किसानों के लिए बनाया गया काला कानून के विरोध में संसद का घेराव किया जाएगा। इसको लेकर ही तैयारी बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाई गई। जबतक किसानों का कानून बदला नहीं जाता है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप में परितोष सिंह, संजीव रंजन सिंह, राकेश साहू, अमति कुमार, दिनेश सिंह, बृजेंद्र साहू, हैदर, पवन तिवारी आदि मौजूद थे।