चाईबासा : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से अगर कोई ट्रेन यात्री यात्रा करते हैं तो वे बिल्कुल सुरक्षित अपने घर तक जाएंगे। उन्हें टेंपो चालक और टोटो चालक से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अगर रात के समय अकेली महिला यात्री भी यात्रा करती है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। किसी तरह की शिकायत मिलने पर आरपीएफ चालक से हिसाब लेगी।
आरपीएफ कमांटेंड ने की पहल
यह पहल आरपीएफ कमांडेंट ओकांर सिंह ने की है। उन्होंने स्टेशन से चलने वाले सभी टेंपो और टोटो को अलग-अलग नंबर जारी किया है। नंबर को टेंपो और टोटो पर लगा दिया गया है। इसके साथ ही स्टेशन से चलने वाली सभी टेंपो और टोटो नंबर के हिसाब से ही चलेगी। कोई दबंगई नहीं कर सकेगा।
रात को आरपीएफ को सूचना देकर महिला यात्री को गंतव्य तक पहुंचाएं
रात के समय अगर किसी ट्रेन से महिला यात्री उतरती हैं और उन्हें अपने घर को जाना है तो कोई भी टेंपो चालक या टोटो चालक अपनी मर्जी से महिला यात्री को लेकर नहीं जा सकता है। इसके लिए आरपीएफ को सूचना देनी होगी। उसके बाद ही टेंपो चालक लेकर जा सकता है।
स्टेशन के चालक भी हैं हर्षित
नई सुविधा से चालक भी हर्षित हैं। चालकों का कहना है कि इस नए नियम का वे पूरी तरह से पालन करेंगे। चालकों ने आरपीएफ प्रभारी बीके सिन्हा, एसआई ज्योति कुमारी का अभिनंदन भी किया और कहा कि वे आरपीएफ के साथ हैं। आरपीएफ अधिकारियों को किसी तरह का शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।