जमशेदपुर : शहर के सोनारी के मेट्रोना ब्यूटी पार्लर में छापेमारी कर सोनारी पुलिस ने शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर को जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घटना के तीन माह बाद मामला भी दर्ज कर लिया है. तब सोनारी के थानेदार कोई और थे. अभी नये थानेदार इस पोस्ट पर हैं. उनका कहना है कि पहले का मामला है. मुझे कोई जानकारी नहीं है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि डीएसपी निरंजन तिवारी और थाना प्रभारी की ओर से ब्यूटी पार्लर से सीसीटीवी और डीवीआर जब्त करने के साथ-साथ आरोपी संचालिका धारा 41A के तहत नोटिस भी दी गई है.
तीन माह बाद बयान लेने पहुंची पुलिस
आखिर घटना के तीन माह के बाद पुलिस ने भुक्तभोगी महिला का बयान शुक्रवार को लिया है. अब कानूनी प्रक्रियाएं तेजी से शुरू कर दी गई है.
क्या है मामला
सोनारी की महिला ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के लिए गई हुई थी. इस बीच चेंजिंग रूम में कपड़ा बदलने के बाद देखा कि सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था. थाने में किस तरह की पहल नहीं किए जाने पर अंततः मामला कोर्ट तक पहुंचा था.
अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने क्या कहा
इस मामले में शिकायतकर्ता के अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने पुलिस की कारवाई को आवश्यक बताते हुए कहा की इस प्रकार के अपराध समाज में महिलाओं के बीच असुरक्षा की भावना पैदा करती है. पुलिस द्वारा की गई त्वरित कारवाई अपराध के प्रति पुलिस की गंभीरता को दर्शाता है.