आदित्यपुर : पटना गांधी मैदान में राजद की जन विश्वास महारैली में शामिल होने के लिए शनिवार को सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में टाटा-आरा एक्सप्रेस से रवाना हुए. रैली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित भाकपा माले, भाकपा, माकपा सहित अन्य घटक दलों के नेता शामिल होंगे.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि महारैली में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा होगा. 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. महारैली में महागठबंधन सरकार के 17 माह बनाम 17 साल के कार्यों के साथ-साथ जातीय जनगणना, आरक्षण की व्यवस्था 75% किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बिहार की जनता के साथ विश्वासघात
जिस तरह बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया गया. बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. यह परिवर्तन की महारैली होगी. पूरा बिहार इंडिया गठबंधन के साथ है. सभी 40 लोकसभा सीटों पर इंडिया महागठबंधन की जीत होगी.
ये हुए पटना रवाना
राजेश यादव, देव प्रकाश, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार प्रभाकर, अश्वनी कुमार सिंह, बंधु यादव, राजेश यादव, अजय कुमार यादव शामिल थे.