JHARKHAND WEATHER :झारखंड में रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कभी धूप तो कभी छांव वाली स्थिति बनी हुई है. लोग छांव को देखते ही सिहर उठ रहे हैं. छांव के बाद ठंड का अहसास हो रहा है. अगर बारिश होती है तो ठंड में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड के कुछ हिस्से में अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है. यह बारिश कहीं पर हल्के दर्जे की तो कहीं पर मध्यम दर्जे की हो सकती है.
वज्रपात की भी दी गई है चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि झारखंड के कुछ जिले में बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो सकती है. इसको लेकर लोगों को सतर्क भी किया गया है. रविवार को मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बार-बार बारिश लोगों की बढ़ा रहा है परेशानी
नए साल की शुरूआत से ही बारिश लोगों को सता रही है. बारिश की संभावना से लोग उबर नहीं पा रहे हैं. झारखंड में बार-बार मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है.