रांची : झारखंड की हेमंत सरकार में मंत्री रहे स्व. हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन को शुक्रवार को राज्यपाल ने मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से मधुपुर सीट खाली है। हफीजुल हसन झारखंड के किसी सीट से विधायक नहीं हैं। उन्हें 6 माह के भीतर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी होगी। इन्हें आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से
खाली हुई मधुपुर सीट से इनके पुत्र हफीजुल हसन चुनाव लड़ेंगे। हाजी देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक थे। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख आदि मौजूद थे।