JHARKHAND NEWS : स्पेन की गैंगरेप टूरिस्ट पीड़िता को सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. यह मुआवजा पीड़िता के पति के खाते में ट्रांसफर किए गए. यह चेक दुमका के डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने पति के हाथों में सौंपा. पीड़िता ने पुलिस की ओर से किए गई त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया.
स्पेन की रहनेवाली महिला अपने पति के साथ बाइक से घुमने के लिए झारखंड आई हुई थी. एक मार्च की रात दुमका में वह पति के साथ टेंट लगाकर सो रही थी. इस बीच ही 7 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. इसके पहले उसके पति-पत्नी के साथ मारपीट भी की गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भी भेजा था.