JHARKHAND WEATHER : सोमवार की शाम सूरज ढलते ही मौसम का मिजाज बदल गया और खूब झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी. शाम 5.15 बजे से पूर्वी सिंहभूम, सरायेकला-खरसावां व अन्य जिले में बारिश शुरू हो गई. तेज हवाएं भी चल रही थी.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 6 और 7 मार्च को भी बारिश होगी. यह बारिश राज्य के दक्षिणी भागों में होगी. गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. यह बारिश पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में होगी. 5 मार्च को मौसम साफ और शुष्क होने का अनुमान लगाया गया है.
बारिश के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी
सोमवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है. एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 8, 9 और 10 मार्च को मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा.