BIHAR NEWS : चोरी की कई घटनाओं के बारे में आपने सुनी होगी, लेकिन सीवान में कुछ अलग तरह से ही दो चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. यहां पर चोरों ने मालिक को नशा युक्त खाना खिलाकर घर से 50 लाख रुपये मूल्य से भी अधिक के आभूषण ले उड़े. दूसरे दिन सुबह मंगलवार को घटना की जानकारी मिली. तब बता चला कि दोनों नौकर फरार हो गए हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : कल्पना ने संभाली हेमंत सोरेन की बागडोर
नेपाल के रहनेवाले हैं दोनों नौकर
दोनों नौकरों के बारे में बताया गया कि वे नेपाल के रहनेवाले हैं. दोनों का नाम कृष्णा पंडित और सुजन कुमार है. घटना को सीवान के कनक मंदिर ज्वैलर्स मालिक प्रशांत पुष्कर के घर में अंजाम दिया गया है.