जमशेदपुर :कदमा के लोगों को ट्राफिक पुलिस बनकर झांसा देनेवाले दो शातिर बदमाशों को कदमा और एमजीएम पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने कार भी बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कदमा पुलिस ने एमजीएम के बेलाजुड़ी का रहने वाला विक्की उर्फ मनोज उर्फ राजवीर उर्फ राजकुमार और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह का राजीव कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ 3 मार्च को कदमा गुरुद्वारा बस्ती रानीकुदर निवासी मंदीप सिंह ने मामला दर्ज कराया था.
बनवा रखा था खाकी ड्रेस
दोनों आरोपियों ने खुद को ट्राफिक पुलिस का जवान बताते हुए खाकी ड्रेस भी बनवा रखा था. ठीक उसी तरह का जुता भी खरीद रखी थी. पहली बार में देखकर दोनों को पहचान पाना मुश्किल होता था.
28 फरवरी को चुराई कार बरामद
दोनों पर आरोप है कि 28 फरवरी को कदमा रानीकुदर हिल व्यू कॉलोनी से टाटा टियागो कार चुराई थी. गुप्त सूचना पर पुलिस बेलाजुड़ी पहुंची थी. तब कार को वहां से हटाकर स्क्रैप टाल में बेचने की योजना बनाई जा रही थी, तभी कार फंस गई थी और दोनों पकड़े गए.
विक्की पहले भी जा चुका है जेल
विक्की की बात करें तो वह 3 अगस्त 2022 को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. राजीव को पुलिस ने पहली बार गिरफ्त में लिया है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
दोनों आरोपियों की गिरफ्तार के लिए एसआई अनुसंधानकर्ता सुनील कुमार दास, एमजीएम थाने का एसआई प्रदीप कुमार वर्मा, एमजीएम थाने का एएसआई आलोक कुमार सिंह के अलावा सशस्त्र बल की टीम बनी थी.