जमशेदपुर : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने गुरुवार को शहर से दूर बालीगुमा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में 5 एकड़ की जमीन पर बनने वाली मेधा डेयरी प्लांट की आधारशिला रखी. मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, समीर महंती, राजू गिरि आदि भी मौजूद थे.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि बालीगुमा में मेधा डेयरी का प्लांट बनना पुरानी योजना है. भाजपा सरकार इसे नहीं बना सकी तब गठबंधन सरकार की ओर से इस काम को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
प्लांट में होगा एक लाख लीटर दूध तैयार
मेधा डेयरी प्लांट के बारे में बताया गया कि यहां पर एक लाख लीटर दूध का प्लांट तैयार होगा. इसके साथ ही यहां पर किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ट्रेनिंग देकर किसानों को पारंगत किया जाएगा.
सीएम ने नहीं दिया सवालों का जवाब
मौके पर जब सीएम चंपाई सोरेन से यह सवाल किया गया कि जमशेदपुर सीट से प्रत्याशी कौन होंगे तब उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया. इस बीच लोग अटकलें लगाते रह गए. अंत में उन्होंने यहां पर आयोजित समारोह को भी संबोधित किया.