JHARKHAND NAXAL NEWS : झारखंड में भले ही पुलिस टीम नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है और कुछ नक्सली समय-समय पर सरेंडर भी कर रहे हैं, लेकिन झारखंड से अभी तक नक्सलियों का सफाया नहीं हो सका है. इसी का उदाहरण है कि लातेहार का नक्सली छोटू सिंह पर 15 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. छोटू सिंह लातेहार जिले के हेरहंज थाना ईलाके का रहनेवाला है.
पुलिस की ओर से बरवाडीह के मृत्युंजय भुइयां पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. उज्जवल उर्फ मनीष को 5 लाख रुपये का ईनामी बनाया गया है. इसी तरह से गढ़वा के डंडई थाना ईलाके का राजू भुइयां पर 2 लाख रुपये का ईमान रखा गया है.
कुंदन खरवार हुआ 10 लाख का ईनामी
लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र का नक्सली कुंदन खरवार को 10 लाख रुपये का ईनामी घोषित किया गया है.
जगह-जगह किया गया पोस्टर चस्पा
पुलिस टीम की ओर से गढ़वा जिले में जगह-जगह पर ईनामी नक्सलियों का पोस्टर भी चस्पा किया गया है. पोस्टर में इन नक्सिलयों को बेहद खतरनाक बताया गया है. पुलिस ने कहा कि इनकी सूचना देनेवालों का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा और ईनाम की राशि भी पहुंचाई जाएगी.