सरायकेला : गोबर से नेचुरल पेंट बनाने वाला राज्य का पहला प्लांट सरायकेला के हाथीमाड़ा गांव में स्थापित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्लांट की स्थापना की गई है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में खादी ग्राम उद्योग आयोग पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे. उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और सुरदीप प्राकृतिक प्रोडक्ट प्लांट में प्रोडक्शन का भी शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में खादी ग्राम उद्योग आयोग पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में गोबर से पेंट बनाने वाले 100 से भी अधिक प्लांट स्थापित हैं. झारखंड में प्लांट नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार सृजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से यह संयंत्र स्थापित किया गया है. वर्तमान में रोबोटीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण रोजगार सृजन में बाधा उत्पन्न हो रही है. रोजगार की संभावना कम होती जा रही है. ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम उद्योग विकास योजना प्रारंभ की गई है.
गांव के लोगों को रोजगार देना है उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों को रोजगार प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि जब बाजार में अन्य हार्मफुल पेंट के मुकाबले में हमारा नेचुरल पेंट 10% अपनी जगह बनाएगा तो निश्चित तौर पर यहां 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने लगेगा. चाइनीज प्रोडक्ट की आयात रोकने के उद्देश्य से भी यह पहल की जा रही है. गांव में सबके घर में गाय-बैल होते हैं. उनके अपशिष्ट पदार्थ गोबर उन्हें बाहर फेंकना पड़ता है. उसी गोबर को प्रोसेसिंग के जरिए अगरबत्ती बनाई जाएगी और अगरबत्ती से पूरे गांव एवं नगर सुगंधित होगा.
इमली के प्रोडक्ट व फल-सब्जी प्रोसेसिंग पर सरकार कर रही काम : मल्होत्रा
विभाग के सहायक निदेशक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि गोबर के कई गुण हैं. बहुत पहले से ही भारत सरकार इसपर कार्य कर रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी के प्रयास से इस क्षेत्र में गांव का विकास करने के लिए ग्राम उद्योग विकास योजना प्रारंभ की गई. इसमें 35% अनुदान है. भारत सरकार इमली के प्रोडक्ट, फल-सब्जी प्रोसेसिंग व अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही है. मौके पर उद्योगपति के सदस्य सुरदीप प्राकृतिक प्रोडक्ट प्लांट मालिक ज्योति बाला एवं उनके पति मनोज कुमार ने प्लांट की जानकारी दी. शुरुआती दौर में उन्हें काफी परेशानी हुई थी. बाद में भारत सरकार के इस योजना से जुड़कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला.
ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज मिश्रा, स्वदेशी जागरण मंच के वंदे शंकर सिंह, चेस एसोसिएशन के अजय, उधमी रूपेश कटियार, मनोज सिंह, सूरज बदानी, भीष्म सिंह, नंद कुमार आदि भी मौजूद थे.